बलरामपुर: आंगनबाडी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन छठवें दिन भी रहा जारी

विभिन्न मांगों को लेकर 23 अक्तूबर से धरने पर बैठी आंगनबाडी कार्यकत्रियों का विरोध प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने ‘चार हजार में दम नहीं 18 हजार से कम’ नहीं आदि नारे लगाए व वजन दिवस का बहिष्कार किया।

Updated : 28 October 2017, 6:21 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: मानदेय न बढ़ाने से आक्रोशित आँगनबाड़ी सहायिकाओं का धरना जारी है। वजन दिवस का बहिष्कार कर वे अाज भी धरने पर अड़ी रहीं। आँगनबाड़ी सहायिकाओं ने आज फिर कलक्ट्रेट के बाहर धरना देकर राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की।

विभिन्न मांगों को लेकर 23 अक्तूबर से धरने पर बैठी आंगनबाडी कार्यकत्रियों का विरोध प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने ‘चार हजार में दम नहीं, 18 हजार से कम नहीं’ आदि नारे लगाए व वजन दिवस का बहिष्कार किया। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक उनका प्रदर्शन बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर गंभीरता से निर्णय नही लिया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलित कार्यकत्रियों ने कहा कि हमें 4000 और 2000 रूपये सहायिकाओं को मिलता है, जिससे उनके व उनके परिवार का भरण पोषण संभव नही है।  
इस अवसर पर आंगनबाडी जिलाध्यक्ष ज्योति गुप्ता, उपाध्यक्ष सुमन मिश्र, जिलामहामंत्री गुड़िया देवी, जिला प्रचारमंत्री सुमन देवी सेहित आदि सैकड़ों कार्यकत्रियां मौजूद रही।

 

Published : 
  • 28 October 2017, 6:21 PM IST

Related News

No related posts found.