

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर चर्चा में हैं बहराइच पुलिस ने राजा भैया और उनकी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
बहराइच: यूपी के बाहुबली विधायक और पूर्वमंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी सहित पांच के खिलाफ बुधवार को बहराइच में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के दरगाह थाने को कोर्ट ने 46 दिन पहले मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। राजा भैया के पूर्व पीआरओ राजीव यादव ने इस बाबत लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No related posts found.