‘बाहुबली 2’ की तेज़ रफ्तार, 1000 करोड़ का आंकड़ा पार

रोज़ नए-नए रिकॉर्ड का ग्राफ बना रही ‘बाहुबली 2’ 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर बने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2017, 4:37 PM IST
google-preferred

मुंबईः ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ इस मिस्ट्री के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’  ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने अब तक 1000 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘बाहुबली 2’ भारत की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने दुनिया भर से 1000 करोड़ रूपए का कमाई की है।

करण जौहर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए माइलस्टोन साबित हुई है। बता दें कि ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ 9 दिनों में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हाउसफुल शोज़ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि ‘बाहुबली 2’ 1500 करोड़ का नया रिकॉर्ड बना सकती है।
 

Published : 

No related posts found.