Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich Wolf Terror: बहराइच में पकड़ा गया चौथा भेड़िया, आतंक बरकरार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में वन विभाग की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जहां विभाग ने जिले में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों (Wolf) में से चौथे भेड़िए को पकड़ लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bahraich Wolf Terror: बहराइच में पकड़ा गया चौथा भेड़िया, आतंक बरकरार

बहराइच: उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) बहराइच (Bahraich) जिले में वन विभाग (Forest Department) की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जहां विभाग ने जिले में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों (Wolf) में से चौथे भेड़िए को पकड़ लिया है। इससे पहले क्षेत्र में 6  से 7 भेड़ियों के झुंड को देखा गया। इन भेड़ियों के झुंड ने क्षेत्र के 35 गांवों (Villages) में अपनी दहशत (Terror) फैला रखी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया लगातार चलाया जा रहा है। इस क्रम में एक आदमखोर भेड़िए को वन विभाह की टीम द्वारा  पकड़ लिया गया।  बहराइच में पहले से तीन भेड़िए पकड़े गए थे। अब एक अन्य भेड़िए के पकड़े जाने के बाद कुल 4 भेड़िये पकड़े गए हैं। अब बचे 2 से 3 भेड़ियों को पकड़ने की योजना पर काम चल रहा है।

6 बच्चों सहित 8 लोगों को बनाया निवाला

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आदमखोर भेड़ियों का झुंड अब तक 6 बच्चों सहित 8 लोगों को अपना शिकार बना चुका है जबकि 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

बीते सोमवार की रात भेड़ियों ने एक 5 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया। अयांश अपनी मां के साथ आंगन में सो रहा था। भेडिया मां की गोद से बच्चे को छीन कर गन्ने के खेत में ले गया और उसे निवाला बना लिया। सुबह गांव के बाहर क्षतविक्षत शव मिला। लोग पिछले डेढ़ महीने से भेड़ियों के हमले से परेशान है।

वन विभाग के अधिकारी भी भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। जिसे देखते हुए अब क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने जनता को भेड़िये से बचाने लिए जिम्मेदारी ली है और अपने हाथों में बंदूक लेकर पहरा दे रहे है।

जिला मजिस्ट्रेट का बयान

बहराइच की जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने कहा कि पिछले 2 महीनों में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें भेड़ियों ने बहराइच में लोगों पर हमला किया है और कुछ लोगों की जान भी चली गई है। जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग और अन्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग अपने घरों के अंदर सोएं।

वन विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लेंगे… कुछ लोगों को मुआवजा दिया गया है। हम सावधान हैं कि जान-माल का कोई नुकसान न हो।

Exit mobile version