बहराइच: तस्करों के हौसले बुलंद, विदेशी सुपारी सहित दो गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन एसएसबी ऐसे तस्करों पर नकेल भी कसती रहती है बावजूद इसके तस्करों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला विदेशी सुपारी से जुड़ा है।

पुलिस की गिरफ्त में सुपारी तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में सुपारी तस्कर


बहराइच: रुपईडिहा बार्डर पर तैनात 42 वीं वाहिनी के एसएसबी जवानों को रविवार सुबह उस वक्त कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शे से भारी मात्रा में विदेशी सुपारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: नेपाल से आ रहे 2 तस्कर बिहार में गिरफ्तार

विदेशी सुपारी

यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: भारत-नेपाल सीमा पर नही थम रही तस्करी, 60 लाख की चरस बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ को जांच अधिकारी ने दी जानकारी
डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी देते हुए सहायक सेनानायक अजय यादव ने बताया कि हमारे जवान आने जाने वाले वाहनों की रविवार सुबह जांच कर रहे थे तभी नेपाल की ओर से आ रहे एक ऑटो रिक्शे पर उन्हें शक हुआ। जब उसकी जांच की गयी तो बैट्री बाक्स के अन्दर से भारी मात्रा में विदेशी सुपारी बरामद की गयी। सुपारी के साथ पकड़े गये युवकों की पहचान अनवर खान निवासी रूपईडिहा और विनय कुमार मौर्य निवासी नेपालगंज के रुप में की गयी है। सुपारी और आटो रिक्शे को कब्जें में लेकर पकड़े गए दोनों युवकों को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। 










संबंधित समाचार