बहराइच: किराने की दुकान से चोरी, थाने में मामला दर्ज

नवाबगंज में एक किराने की दुकान से चोर हजारों रुपए का सामान उठाकर ले गए। चोरी की इस वारदात के बाद दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।

Updated : 24 September 2017, 5:17 PM IST
google-preferred

बहराइच: नवाबगंज में एक किराने की दुकान से चोर हजारों रुपए का सामान उठाकर ले गए। चोरी की इस वारदात के बाद दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।

ग्राम पंचायत रामनगर सेमरा के मजरा सेमरा गांव निवासी राजेश कुमार वर्मा की नवाबगंज कस्बे के बक्सी गांव रोड पर किराने की दुकान है। बीती रात कुछ चोरों ने दुकान में सेंधमारी की। चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगाकर दूसरे कमरे में रखा समान उठा ले गये।

चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 15000 रुपये बतायी जाती है। दुकानदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि चोर दुकान के मुख्य द्वार ताला तोड़ने में असफल रहे वरना चोरी की घटना काफी बड़ी हो सकती थी। दुकानदार के 100 नंबर पर फोन करके इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।
 

No related posts found.