Badaun: सीमेंट की एक दुकान में गर्डर गिरने से कोबरा घायल, उपचार के लिए दिल्ली भेजा

बदायूं जिले के सिलहरी में सीमेंट की एक दुकान में रखा लोहे का गार्डर (मोटी छड़) गिरने से एक कोबरा सांप घायल हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 October 2023, 1:00 PM IST
google-preferred

बदायूं: बदायूं जिले के सिलहरी में सीमेंट की एक दुकान में रखा लोहे का गार्डर (मोटी छड़) गिरने से एक कोबरा सांप घायल हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभागीय वन अधिकारी(डीएफओ) अशोक कुमार ने बताया कि एक दुकान में  बचाव अभियान के दौरान एक कोबरा घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं एवं उसके आसपास कोबरा के समुचित इलाज की व्यवस्था न होने की वजह से उसके दिल्ली स्थित ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस सेंटर’ रेफर किया गया, जिसके बाद उसे दिल्ली ले जाया गया।

दुकान का एक मजदूर  लोहे का गार्डर उठाने आया था लेकिन वह दुकान में कोबरा देखकर डर गया और गार्डर उसके हाथ से छूटकर सांप के ऊपर गिर गया।

पशु कल्याण संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ की जिला इकाई के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने बताया कि वह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस मामले की जानकारी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को दी, जिसके बाद गांधी ने कोबरा को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी।

शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को निजी एंबुलेंस के जरिए कोबरा को ‘वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर’ दिल्ली ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि उनके दो स्वयंसेवक कोबरा को दिल्ली लेकर गए और उसे ‘वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर’ में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि कोबरा के स्वस्थ हो जाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Published : 
  • 9 October 2023, 1:00 PM IST

Related News

No related posts found.