

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग में गृह प्रवेश कर लिया है।और योग गुरु बाबा रामदेव मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी आदित्यनाथ के पहले मेहमान बने।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी बंग्ले में गृह प्रवेश किया। सीएम योगी के पहले मेहमान योग गुरु बाबा रामदेव। इस दौरान रामदेव ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकमनाएं दी। इस दौरान दोनों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई। रामदेव ने सीएम योगी से प्रदेश में योग को बढ़ावा देने की अपील की।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के दूसरे दिन अपने नए आशियाने में पहुंचे। सीएम योगी ने शुभ मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए गृह प्रवेश किया है। सीएम योगी के गृह प्रवेश से पहले कालीदास मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था।
No related posts found.