आजमगढ़ में कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले रामदेव- देश में मोदी मैजिक अभी भी जारी है

डीएन संवाददाता

तीन दिवसीय योग शिविर के लिये यहां पहुंचे योग गुरू स्वामी रामदेव ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि जब तक सदाचार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज में दुराचार खत्म नहीं होगा। पूरी खबर..



आजमगढ़: तीन दिन के योग शिविर के लिये यहां पहुंचे योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीयत, नेतृत्व और नीतियां देश के लिये शुभ है। उनके काम को देखते हुए ही कर्नाटक की जनता ने भी उनके पक्ष वोटिंग की है। कर्नाटक की जनता ने चुनावी नाटक में मोदी के कार्यों पर भरोसा जताया है और उन्हें सत्ता का जनादेश दिया है। 

रामदेव ने कहा कि देश में अब भी मोदी का मैजिक जारी है। देश के ज्यादातर लोग आज भी पीएम मोदी को चाहते हैं। उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव में मीडिया के सभी पूर्वानुमान पूरी तरह फेल रहे हैं। 

 

स्वामी रामदेव ने पत्रकारों से बातचीत में देश में महिलाओं के साथ बढ़ते दुराचार के मामलों पर कहा कि जब तक समाज में सदाचार नहीं बढ़ेगा तब तक दुराचार, व्यभिचार और भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आहार और विचार जीवन के लिये काफी महत्वपूर्ण है। 

इसके अलावा उन्होंने पंतजलि के विस्तार को लेकर भी कई बातें की और कहा कि इसी साल के अंंत तक पंतजलि के कई नये उत्पाद बाजार में आयेंगे। 










संबंधित समाचार