Dimple Yadav in Azamgarh: आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव की चुनावी जनसभा में भाजपा पर जमकर बरसीं डिंपल यादव

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भाजपा सरकार पर जमकर बरसीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: मेहनगर विधानसभा क्षेत्र के बंन्तरिया बाग में धर्मेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होने कहा कि आजमगढ़ हमेशा से समाजवादियों का गढ़ रहा है। आजमगढ़ नेता जी की कर्मभूमि रही है, नेता जी सदैव आजमगढ़ को अपना दिल समझते थे।

डिंपल यादव ने कहा कि इस बार भी आजमगढ़ की जनता समाजवादी पार्टी को भरपूर समर्थन दे रही है और यहां से सपा प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समजावादी पार्टी ने हमेशा ही आजमगढ़ के विकास को रफ्तार देने का काम किया। अब इस जिम्मेदारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिले के विकास को आगे बढ़ाने के लिए आप लोगों के बीच धर्मेन्द्र यादव को भेजा है,जो नौजवान, किसान और व्यापारियों को साथ लेकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिंपल यादव ने कहा कि यह चुनाव परिवर्तन का चुनाव में, संविधान बचाने का चुनाव है। दस साल की भाजपा सरकार में हर तरफ बर्बादी का मंजर देखने को मिला। वर्तमान सरकार को कोसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई, बेरोजगारी,के साथ ही व्यापार भी चौपट हो गया है, किसान बदहाल है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में अखिलेश यादव जमकर बरसे भाजपा पर.. पूछा- अगर वो हिन्दु तो हम क्या?

उन्होंने कहा कि भाजपा से त्रस्त आजमगढ़ की जनता आने वाले चार जून को इंडिया गठबंधन और सपा को अपना विश्वास देकर आजमगढ़ के साथ ही देश में नए सरकार के गठन में अपनी भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा आज युवा रोजगार पाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। आर्थिक रूप से देश कमजोर हुआ है। ऐसे में तीसरी बार सरकार बनाने का सपना देख रहे भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है।

साथ ही संविधान को बदलने की बात करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। आरक्षण पर बोलते हुए डिम्पल यादव ने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की बात करने वाली सरकार को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

आने वाले चार जून के बाद जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो सबसे पहले 30 लाख नौकरियां सृजित किया जाएगा, साथ ही माताओं बहनों को एक लाख रुपए भी दिए जाएंगे। ऐसे में आप आने वाले 25 मई को धर्मेन्द्र यादव को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाए और मैनपुरी से भी अधिक वोटों से समाजवाद को बुलंद बनाने का काम करें।

सपा नेता ने कहा कि आजमगढ़ ने हमेशा से समाजवादी विचारधारा का समर्थन किया है, साथ ही समाजवादी पार्टी को सम्मान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई है, यदि यहां की जनता, पहले नेता जी फिर अखिलेश जी को अपना आशीर्वाद दिया है, फिर एक बार संविधान बचाने और देश बचाने के लिए आप सभी का सहयोग मिलेगा तो हम आप से वादा करते हैं कि आपकी समस्याओं को देश के सदन में उठाने और क्षेत्र के विकास के लिए सतत् प्रयास करुंगा।










संबंधित समाचार