आजमगढ़: राधा कृष्णा की कथा के रसपान के लिये उमड़ी भक्तों की भीड़

डीएन संवाददाता

प्रसिद्ध कथा वाचक राधा कृष्णा जी ने नानी बाई का मायरा में तीन दिवसीय कार्यक्रम में शानदार कथा से सबका मन मोहा। इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

कार्यक्रम मनमोहक दृश्य
कार्यक्रम मनमोहक दृश्य


आजमगढ़: श्री कृष्ण गौशाला में यहां राधा कृष्णा जी द्वारा नानी बाई का मायरा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री राणी सती दादी श्याम भक्त मंडल के दादी परिवार द्वारा किया गया, जिसमें कथा के रसपान के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। 

जोधपुर से आए प्रसिद्ध कथा वाचक राधा कृष्णा जी ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शानदार कथा से भक्तों को मन मोहा। रविवार को करवा चौथ पर भक्तों की भारी भीड़ रही। 

इस अवसर पर गोपाल डालमिया, विष्णु रुगटा, अनिल खडेलिया, किशोरीलाल खंडेलिया, रमेश खंडेलिया व दादी परिवार की सभी महिला सदस्यों ने इस अमृत वर्षा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला व्यापार के अध्यक्ष पदमाकर लाल ने कहा कि सामाजिक सद्भाव और समरसता के लिये इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं।
 










संबंधित समाचार