आजमगढ़: बाबा रामदेव के तीन दिसवीय योग शिविर की तैयारियां जोरों पर

शहर के आईटीआई मैदान में होने वाले तीन दिवसीय योग शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है। योग शिविर का जायजा लेने के लिये लछिरामपुर स्थित कार्यालय पर पतंजलि योगपीठ के कई प्रभारी यहां पहुंचे और कार्यक्रम के लिये जरूरी निर्देश दिये।

Updated : 18 April 2018, 2:58 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: शहर के आईटीआई मैदान में होने वाले तीन दिवसीय योग शिविर की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है। योग शिविर का जायजा लेने के लिये मंगलवार को लछिरामपुर स्थित कार्यालय पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी रामाशीष, भारत स्वाभिमान के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रभारी सुरेन्द्र व युवा भारत के प्रांतीय प्रभारी बृजमोहन यहां पहुंचे। सभी प्रभारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और युवा भारत संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद कार्यक्रम को लेकर कुछ जरूरी निर्देश भी दिये गये। इस शिविर में स्वयं योग गुरू रामदेव आने वाले हैं। 

मुख्य केन्द्रीय प्रभारी रामाशीष सिंह ने सभी से तहसील और ब्लॉक स्तर पर टीम बनाकर मोहल्लों व गांवों में जाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जन जागरण, आयोजन समिति बनाकर प्रत्येक वार्डों में जायें और हर आदमी को योग शिविर के बारे जानकारी दें। प्रान्तीय प्रभारी बृजमोहन ने कहा कि योग ऋषि बाबा रामदेव के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाकर आजमगढ़ जनपद का नाम शीर्ष पर ले जायें। 

इस मौके पर जिला प्रभारी जयप्रकाश, जिला संगठन मंत्री शैलेश ने आये हुए सभी तहसील व ब्लाक प्रभारियों क धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दीपक, अमित, संतोष, आदर्श, बिन्दू, लौटू, रविशंकर, रवि किशन, रविप्रकाश, आर्यन, अमित, इन्दू प्रकाश, सुशील, संजीवन, अरविन्द, अतुल, पवन, अश्वनी सहित मऊ, बलिया, जौनपुर, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर के जिला प्रभारी मौजूद रहे।
 

Published : 
  • 18 April 2018, 2:58 PM IST

Related News

No related posts found.