हिंदी
पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे एक ऐसे कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश कई जिलों की पुलिस को थी। यह बदमाश राजमार्गों पर ट्रकों को लूटा करता था। बदमाश की गिरफ्तारा से पुलिस को कई मामले सुलझने की उम्मीद है। पूरी खबर..
आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने एक लंबे समय से वांछित कुख्यात शातिर लूटेरे को नंदाव गांव के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरे का नाम नाम पिन्टू यादव है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक असलहा और कारतूस भी बरामद किया।
गिरप्तार बदमाश पर तीन जिलों की पुलिस ने 85 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। इलाहाबाद और जौनपुर पुलिस द्वारा 25-25 हजार रूपये और आजमगढ़ डीआई रेंज की तरफ से 35 हजार का ईनाम इस बदमाश की गिरफ्तारी पर घोषित था।
एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिन्टू यादव के गैंग के सभी साथी जेल में बंद है। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। पिन्टू यादव नेशनल हाईवे पर सरिया लदे ट्रकों को निशाना बनाता था और लूटे गये सामान को बेचने का काम करता था। इसकी गिरफ्तारी से हाइवे पर लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
No related posts found.