आजमगढ़: मुख्तार अंसारी का शूटर और गैंगस्टर सोहन पासी गिरफ्तार, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जनपद की पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शूटर सोहन पासी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2024, 7:13 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जनपद की पुलिस ने रविवार को मुख्तार अंसारी के शूटर सोहन पासी को गिरफ्तार कर लिया। सोहन पासी के खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर समेत कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से गांजा भी बरामद किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सिधारी थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह रविवार को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बैठौली पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा है। पुलिस ने जब उसे संदिग्ध को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.75 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोहन पासी आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का रहने वाला है और इसके ऊपर हत्या लूट व गैंगस्टर सहित कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुख्तार अंसारी का शूटर है और आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में सोहन पासी सहित कुल 9 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।

No related posts found.