

आजमगढ़ शहर के वेदांता अस्पताल में मरीज के मर जाने के बाद भी डॉक्टर इलाज के नाम पर मृतक के परिजनों से पैसे ऐंठ रहे थे। इसका भंडाफोड़ होने के बाद चारों ओर हंगामा मच गया। पूरी खबर..
आजमगढ़: नगर के वेदांता अस्पताल से एक बेहद की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मरीज के मर जाने के बाद भी डॉक्टर इलाज के नाम पर मृतक के परिजनों से पैसे ऐंठ रहे थे।
रामकेश सोनी नाम का व्यक्ति अपने भाई का एक्सीडेंट होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घर वापस लौटते समय उसका भी एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी से सुबह उसे वेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरने के बाद भी उसका इलाज किया जा रहा था और काफी पैसा ले लिया गया। उसके परिजन जेवर बेचकर पैसा लाकर दिए थे।
मरने के बाद लाश को नहीं ले जाने दिया जा रहा था जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया इसके बाद पुलिसकर्मियों के आने पर उन्हें भी उन्हें मारा गया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स के आने पर आनन-फानन में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।
No related posts found.