आजमगढ़ में निकाली गयी आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय महारैली

डीएन ब्यूरो

जिले के आईटीआई मैदान में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय महारैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी से भारत में समानता, स्वतंत्रता , न्याय और बंधुता पर आधारित व्यवस्था को स्थापित करने की अपील की गयी।



आजमगढ़: जिले के आईटीआई मैदान मे अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारियों द्वारा आरक्षण बचाओ राष्ट्रीय महारैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पी भोसले, धम्म देशना एवं भदंत महाकश्यप द्वारा किया गया । 

महारैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बुद्ध मित्र ने कहा कि भारत में क्षमता, स्वतंत्रता, न्याय एवं बंधुता पर आधारित समाज का निर्माण ही डॉक्टर अंबेडकर मिशन का मूल उद्देश्य है। यह भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित है ।

उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त किए बिना स्वस्थ एवं समृद्ध भारत की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत को आजाद हुए 71 साल हो चुके है तथा भारतीय संविधान को लागू हुए भी 68 साल हो गए, फिर भी पूरे देश में पिछड़े वर्ग के साथ जातिगत व्यवहार और अमानवीय अत्याचार लगातार जारी है, जो कि संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है ।

उन्होंने कहा कि सभी को इन सबके खिलाफ समाज को लड़ना होगा, जिससे भारत में समानता, स्वतंत्रता , न्याय और बंधुता पर आधारित व्यवस्था को स्थापित किया जा सके।










संबंधित समाचार