आजमगढ़: LAC पर शहीद 20 सैनिकों के सम्मान में लगाये 20 पौधे, तमसा परिवार ने जाबांजों को दी श्रद्धांजलि

पूर्वी लद्दाख सीमा पर 15 जून की रात शहीद हुए मां भारती के 20 वीर सपूतों को को श्रद्धांजलि में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढिये, पूरी खबर..

Updated : 28 June 2020, 7:07 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: पूर्वी लद्दाख स्थित एलएसी पर 15 जून की रात शहीद हुए मां भारती के 20 वीर सपूतों को तमसा परिवार द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सेना के रिटायर्ड अफसरों, सैनिकों और स्थानीय लोगों ने देश के 20 जाबांज शहीदों के नाम पर 20 पौधे रोपे गये। सभी ने एक सुर में देश के लिये अपना जीवन उत्सर्ग करने वाले सैनिकों के परिवारों का हर सुख-दुख में साथ देने की भी बात कही। 

इस अवसर पर सेना के रिटायर्ड जवान, कर्नल रैंक व मेजर रैंक के अधिकारी और बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी मौजूद रहे। सैनिकों के बलिदान से जुड़ी कहानियां सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग भावुक हो उठे।

सैनिक कल्याण संघ के रघुनाथ पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि जब एक सैनिक युद्ध में होता है तो वह मात्र एक सैनिक नहीं अपितु 130 करोड़ भारतीयों का प्रतिरूप होता है। इसलिये आम जनता का यह फर्ज है कि वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सेना के जवानों का उत्साहवर्धन करें। सेना और सैनिकों को देश में व्याप्त राजनीति, आपसी प्रतिस्पर्धा व कुंठा की भावनाओं को दूर रखा जाए।

उन्होंने कहा कि हमें शहीद हुए हमारे सपूतों का सम्मान करना चाहिए और इस दुख की घड़ी में अपने जवानों के परिवार के साथ खड़ा रहना चाहिए।
 इस मौके पर एलएसी पर शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों की शहादत को आज 13 दिन पूर्ण होने पर नमन करते हुए तमसा परिवार द्वारा 20 जवानों की शहादत को याद करते हुए 20 पौधे लगाए गए तथा दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर से ख्याल रखा गया। सभी लोग अपने चेहरों पर मास्क लगाकर आए थे।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मंडल में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, डी एन सिंह, रितेश गोयल, मनिंदर सिंह,अरविंद चत्रान्श, शाहिद, राम जी पांडे, अंगद यादव, तेज बहादुर सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, संजय सोनकर आदि लोग रहे। कार्यक्रम का समापन सैनिक कल्याण विभाग के बाबू अरुण जी ने सभी का धन्यवाद देकर किया।
 

Published : 
  • 28 June 2020, 7:07 PM IST

Related News

No related posts found.