आजम खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बेटे और पत्नी पर भी है केस दर्ज

डीएन ब्यूरो

सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी है। अर्जी में रिपोर्ट को रद्द करने की मांग भी की गई है। इस पर गुरुवार को सुनावाई हो सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

आजम खान पत्नी और बेटे के साथ
आजम खान पत्नी और बेटे के साथ


प्रयागराज: सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी है। अर्जी में रिपोर्ट को रद्द करने की मांग भी की गई है। इस पर गुरुवार को सुनावाई हो सकती है।

जिला रामपुर से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्‍दुल्‍ला पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आजम खान पर बेटे अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र में घपलेबाजी का आरोप है। इसी केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए अब आजम खान हाई कोर्ट पहुंचे हैं।

अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाए गए और दोनों पर ही अलग-अलग पासपोर्ट भी बनवाया गया है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल 17 दिसंबर को प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्‍होंने जांच के आदेश दे दिए थे।










संबंधित समाचार