अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों के बीच आयुर्वेद आधारित सौंदर्य उत्पाद लोकप्रिय

आयुर्वेदिक सूत्रों पर आधारित सौंदर्य प्रसाधन भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, जिससे स्वदेशी वैकल्पिक प्रकृति-आधारित उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2023, 4:16 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आयुर्वेदिक सूत्रों पर आधारित सौंदर्य प्रसाधन भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, जिससे स्वदेशी वैकल्पिक प्रकृति-आधारित उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रगति मैदान में प्रदर्शनी हॉल संख्या 12 में सौंदर्य उत्पादों की नई किस्म को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष आयोजन किया गया। यह किस्म प्राकृतिक उपचारक के रूप में भी काम करती है।

प्रदर्शनी में आने वालों के बीच चारकोल वाले फेसवॉश की काफी अधिक मांग है। यह दिल्ली की धुंध भरी जहरीली हवा के दुष्प्रभावों के खिलाफ प्रभावी है। पपीता से बने फेसवॉश, मुल्तानी मिट्टी, कड़िया, औषधीय पौधों से बने साबुन और आयुर्वेदिक सामग्री से बने टूथपेस्ट खरीदारों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

इस प्रदर्शनी में एआईएमआईएल अयूथवेदा ने व्यक्तिगत देखभाल के ऐसे उत्पादों की बड़ी श्रंखला पेश की है, जो पैराबेंस, सिलिकोन, सल्फेट्स और पेट्रोलियम उत्पादों जैसे कठोर रसायनों से मुक्त हैं।

अयूथवेदा के संस्थापक और निदेशक संचित शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद आधारित सौंदर्य उत्पाद सेहत से समझौता किए बिना सुंदरता बढ़ाते हैं।

No related posts found.