इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, छात्रों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमो को वापस लेने की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवनीश यादव और युवाओं ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
अवनीश यादव और युवाओं ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात


प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता अवनीश यादव के नेतृत्व में युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर अवनीश यादव ने पुलिस आयुक्त से विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेने की मांग की।  

अवनीश यादव और प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं ने इस मौके पर पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा।  ज्ञापन में कहा गया कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चल रहा है कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली एवं फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र आन्दोलित हैं।

ज्ञापन में कहा कि आन्दोलनकारी छात्रों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज कर सरकार उन्हें अपराधी बनाने पर तुली है। जबकि छात्र अपने अधिकार की लड़ाई को लड़ रहे है। ऐसे में मुकदमे लिखकर छात्रों को परेशान करना न्याय संगत नहीं है।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर से छात्रों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस करवाकर छात्रों को न्याय देने की मांग की। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आगे की कारवाई करने की भी मांग की गई।










संबंधित समाचार