

गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल क्षेत्र में ऑनलाइन भुगतान करने वाली महिला यात्री के मोबाइल नंबर पर अश्लील सामग्री भेजने के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है।
गोरखपुर: गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल क्षेत्र में ऑनलाइन भुगतान करने वाली महिला यात्री के मोबाइल नंबर पर अश्लील सामग्री भेजने के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रामगढ़ताल क्षेत्र में गत चार जून को एक महिला ऑटोरिक्शा से देवरिया बाइपास पर उतरी थी।
उन्होंने बताया कि चालक ने उससे ऑनलाइन भुगतान करने को कहा और इसी दौरान उसने धोखे से महिला का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया।
इसके बाद चालक उसे सोशल मीडिया के जरिये अश्लील संदेश भेजने लगा। इस पर महिला ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को मंदीप नामक आरोपी ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
No related posts found.