Automobile: किआ इंडिया की कार बिक्री में 22 फीसदी का उछाल, जानिये कितनी गाड़ियां बेचीं

डीएन ब्यूरो

किआ इंडिया ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 इकाई हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

किआ इंडिया
किआ इंडिया


नयी दिल्ली: किआ इंडिया ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 इकाई हो गई।

वाहन विनिर्माता ने पिछले साल इसी महीने में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं।

किआ ने कहा कि पिछले महीने सोनेट ने 9,744 इकाइयों के साथ कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सेल्टोस और कैरन्स ने क्रमशः 7,213 इकाइयों और 6,107 इकाइयों की बिक्री दर्ज की।

किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, ''चार साल से भी कम समय में, हमने न केवल खुद को एक प्रमुख वाहन कंपनी के रूप में स्थापित किया है, बल्कि कंपनी एक लोकप्रिय नए युग के ब्रांड के रूप में भी उभरी है।''










संबंधित समाचार