औरैया: गेहूं की एक बीघा खड़ी फसल जलकर हुई राख, जानिए कैसी लगी आग

उत्तर प्रदेश के औरैया में किसानों की खड़ी फसल में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2024, 4:08 PM IST

औरैया: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के द्वारिका पुर में बिजली का तार टूटकर गिरने से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। किसानों ने गेहूं के खेत में भड़की आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया, लेकिन तब तक किसान की फसल जलकर खाक हो गई।

यह भी पढ़ें: बलिया में विकराल आग ने मचाया तांडव

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसानों की गेहूं की फसल कटने के लिए लगभग तैयार है। लेकिन बिजली के तार किसानों की तैयार खड़ी गेहूं की फसल के लिए काल बन गया। जब अचानक विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार से निकली चिंगारी से किसान के खेत में आग लग गई।

यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर में लगी आग से 12 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल राख 

ग्रामीणों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक  किसानों की एक बीघा से अधिक फसल जलकर खाक हो गई ।

Published : 
  • 4 April 2024, 4:08 PM IST