औरैया: सामूहिक विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधे 17 जोड़े

डीएन संवाददाता

औरैया के फफूँद थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बिहारी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस विवाह समारोह में 17 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। पूरी खबर..



औरैया: फफूँद थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बिहारी (अड्डा प्रहलादपुर) में हुये सामुहिक विवाह समारोह में 17 जोडों ने वर माला पहना कर नई जिंदगी की शुरुआत की। इस मौके पर आये अतिथियों ने नये जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व चेयरमैन मुकेश कुमार भारती ने कहा कि ऐसे आयोजनों से मेल मिलाप बढ़ता है। ऐसे आयोजनों के लिये मेरी जहाँ जरूरत पड़े में हमेशा तैयार हूं, ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजकुमार संग सुशीला देवी, दिनेश कुमार संग आरती देवी, रिन्कू संग शर्वेश कुमारी ,महेश कुमार संग आरती, दरोगा सिह संग रेनू कुमारी, छोटे सिह संग गीता देवी, सुभाष उर्फ पिन्टू संग सिमला देवी, अनिल सिह संग खुसबू देवी, मुकेश कुमार संग माधुरी कुमारी, धर्मेंद्र उर्फ राजकुमार संग बन्दना देवी, सुर्जन सिह संग सुमन, राकेश सिह संग अंशुईया, शुनील सिह संग चंदा, राजेंद्र सिह संग खुशबू, अखलेश सिह संग अंशुईया, राहुल संग सपना, अभिषेक सिह संग खुशबू ने शादी रचाई और हमेशा-हमेशा के ले एक दूजे के हो गये। कार्यक्रम आयोजक अतर सिह नायक ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दैनिक उपयोग व गृहस्थी के सामान दान स्वरूप दिये।

इस मौके पर कार्यक्रम सयोजक अतर सिह नायक पूर्व राज्यमन्त्री, रघुवीर सिह नायक, मुकेश सिह नायक, राजेन्द्र सिह नायक, वीरेंद्र सिह नायक, राम शंकर नायक, शिव दत्त सिह नायक (बाबा), हरदेव सिह नायक, प्रदीप सिह नायक, पूरन सिह नायक, राम नायक, यसपाल नायक, अभय सिह नायक, गजेय सिह नायक, विष्णु नायक आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम आयोजक अतर सिह नायक पूर्व राज्य मंत्री ने बताया कि विगत चार वर्षों से सभी लोगों के सहयोग से कार्यक्रम करा रहे हैं, और निरंतर कराते रहेंगे। अब तक इन चार वर्षों में एक सैकड़ा से अधिक जोड़ों की शादी करा चुके हैं, जो सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।










संबंधित समाचार