पंजाब के लोगों को नशे का आदी बताकर राज्य की छवि खराब करने की कोशिश

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब विरोधी कुछ ताकतें राज्य की छवि खराब करने के लिए पंजाबियों को मादक पदार्थों का आदी बता रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री ने राज्य में नशा विरोधी अभियान के तहत एक साइकिल रैली को हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने राज्य में नशा विरोधी अभियान के तहत एक साइकिल रैली को हरी झंडी


लुधियाना: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब विरोधी कुछ ताकतें राज्य की छवि खराब करने के लिए पंजाबियों को मादक पदार्थों का आदी बता रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्य में नशा विरोधी अभियान के तहत एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद यह बात कही। यहां पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के परिसर से शुरू हुई इस रैली में 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

मान ने कहा कि पंजाब विरोधी ताकतें देश के सामने राज्य की गलत तस्वीर पेश करने के लिए पंजाबियों को नशे का आदी के रूप में पेश करने पर तुली हुई हैं।

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही पंजाब के लोग देश की रक्षा करते आए हैं और यहां बड़े पैमाने पर अनाज का उत्पादन भी किया जाता है, लेकिन पंजाबियों के इस योगदान को नजरअंदाज करते हुए कुछ राजनीतिक दलों ने माटी के इन देशभक्त सपूतों को नशेड़ी करार देने का दुभार्वनापूर्ण दुष्प्रचार छेड़ रखा है।

मान ने कहा कि पंजाब पर लगातार विदेशी आक्रमणकारियों ने हमला किया और पंजाबियों ने उनका बहादुरी से सामना किया।

उन्होंने कहा कि अब पंजाबी नार्को-आतंकवाद (आतंकवादी संगठनों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करना) के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इस नार्को आतंकवाद का वित्तपोषण पंजाब विरोधी ताकतों द्वारा किया जा रहा है क्योंकि वे राज्य के विकास को पटरी से उतारना चाहते हैं।

मान ने कहा, ‘‘ हम मिलकर पंजाब विरोधी ताकतों के नापाक मंसूबों को विफल करेंगे। ’’

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पंजाब नशा मुक्त राज्य होगा और लोगों को यह लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने रैली के दौरान कुछ दूरी तक साइकिल भी चलाई और कहा कि यह कोई राजनीतिक रैली अथवा शक्ति का प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह पंजाब की विकास यात्रा को आगे ले जाने का विचार है।










संबंधित समाचार