एटीएस ने महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पिस्तौल, 28 कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया
महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने भंडारा जिले के एक युवक के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 28 कारतूस जब्त किए और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नागपुर: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने भंडारा जिले के एक युवक के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 28 कारतूस जब्त किए और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि एटीएस की नागपुर इकाई ने बुधवार को यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर भंडारा जिले की पावनी तहसील के भुयार गांव में एक घर पर छापा मारा और आरोपी शुभम शंभारकर के पास से हथियार और कारतूस बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें |
Crime News: सामूहिक बलात्कार मामले के 9 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंभारकर (22) हथियार बेचने की कोशिश कर रहा था। एटीएस के मुताबिक वह शराब की अवैध बिक्री भी करता है।
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके घर की तलाशी के दौरान अधिकारियों को एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 28 कारतूस मिले। उसके खिलाफ पावनी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा, 12 लोगों को गिरफ्तार किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि शंभारकर का एक रिश्तेदार रेलवे परिसरों में चोरी की घटनाओं में शामिल था। उन्होंने कहा कि पुलिस युवक के कॉल डेटा रिकॉर्ड को खंगालकर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे हथियार और कारतूस किस तरह मिले।
अधिकारियों ने यह दावा भी किया कि शंभारकर पिस्तौल दिखाकर स्थानीय लोगों को धमकाता था।