Uttarakhand : एटीएम नहीं है चोरों से सुरक्षित, ये तकनीक अपना उड़ाये करोड़ों रुपये

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में एटीएम में पैसे डालने वाली एक कंपनी के तीन कर्मचारियों को मशीनों में डाली जाने वाली राशि में से 1.77 करोड़ रुपये के कथित गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार
हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार


गोपेश्वर: उत्तराखंड में एटीएम में पैसे डालने वाली एक कंपनी के तीन कर्मचारियों को मशीनों में डाली जाने वाली राशि में से 1.77 करोड़ रुपये के कथित गबन के आरोप में  गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चमोली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उन्हें घिंगरन रोड पर एक बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि देवराज सिंह बिष्ट, आशीष सिंह बिष्ट और जोगेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

डोभाल ने बताया कि उन पर गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में एटीएम में डाली जाने वाली राशि में से 1.77 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

अधिकारी ने बताया कि लेखा-परीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया ।










संबंधित समाचार