सहायक जेल अधीक्षक बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने नसरूल्लागंज उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2023, 12:27 PM IST
google-preferred

सीहोर:  मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने नसरूल्लागंज उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार सीहोर जिले के नसरुल्लागंज उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को कल शाम जेल में बंद कैदियो क़ो सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में यह रिश्वत लेते पकडा गया।

रामनिवास और भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के एवज में आरोपी सहायक जेल अधीक्षक द्वारा प्रत्येक से बीस बीस हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गयी है।(वार्ता)

No related posts found.