अमृतपाल को विशेष विमान से पहुंचाया गया असम, डिब्रूगढ़ जेल में बंद रहेगा कट्टरपंथी, जानिये वहां के बंदोबस्त

पंजाब से अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचा है। कट्टरपंथी अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल में रखा जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 April 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

डिब्रूगढ़: पंजाब के मोगा से रविवार सुबह गिरफ्तार किये गये कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचा है। अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल में रखा जायेगा, जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

अमृतपाल को डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट से जेल ले जाती पुलिस

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘‘उसे (अमृतपाल को) लेकर विमान अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर पहुंचा। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे एक सुरक्षा काफिले के बीच डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा।’’

डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस से हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते को बाधा मुक्त रखने को कहा गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया है।

इससे पहले पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि डिब्रूगढ़ के जिस केंद्रीय कारागार में सिंह को रखा जाएगा वहां बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जेल परिसर के चारों ओर असम पुलिस के विशिष्ट ब्लैक कैट कमांडो, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और जेल सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जेल के अंदर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।’’

Published : 
  • 23 April 2023, 3:09 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement