असम: आईईडी मिलने के बाद व्यक्ति गिरफ्तार

असम के सोनितपुर जिले में मंगलवार को एक शख्स के पास से तीन आईईडी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2023, 4:17 PM IST
google-preferred

तेजपुर: असम के सोनितपुर जिले में मंगलवार को एक शख्स के पास से तीन आईईडी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति लखीमपुर जिले के नोबोइचा इलाके का रहने वाला है और उसे अरूणाचल प्रदेश की सीमा से लगते भलुकपोंग बाजार से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से हाथ से बने तीन आईईडी ज़ब्त किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया, “ हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि गिरफ्तार व्यक्ति का किसी आतंकवादी संगठन से कोई संबंध है या नहीं।”

No related posts found.