अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, पांच तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की हेरोइन बरामद

डीएन ब्यूरो

असम में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से चार आरोपी मणिपुर के हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


गुवाहाटी: असम में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच कथित तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से चार आरोपी मणिपुर के हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, अभियान के दौरान दो करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की गई है।

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया,‘‘मणिपुर से आ रहे एक वाहन को कामरूप जिले के अमिनगांव में रोका गया। वाहन की जांच के दौरान 250 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है।’’

गोस्वामी ने बताया कि वाहन में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गुप्त जानकारी प्राप्त होने के बाद विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।

पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मौके पर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की गई और मणिपुर से विमान में आ रहे मादक पदार्थ के आपूर्तिकर्ता और एक अन्य को शनिवार दे रात गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से चार मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के रहने वाले हैं जबकि एक असम के धेमाजी का निवासी है।

उन्होंने बताया,‘‘उत्तरी गुवाहाटी थाने में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ’’ अधिकारी ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार