

असम के कामरूप जिले में 1.2 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: असम के कामरूप जिले में 1.2 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को करीब ढाई बजे बैहाटा में अरुणाचल प्रदेश जा रही बस को रोका।
बयान में बताया गया है कि बस की तलाशी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बारपेटा जिले के रहने वाले एक यात्री के पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की।
बयान के अनुसार, हेरोइन की बरामदगी के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
No related posts found.