असम के मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई बात

डीएन ब्यूरो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यहां सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य में अहम अवसंरचना परियोजनाओं में तेज़ी लाने के लिए उनसे मदद का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिमंत विश्व शर्मा ने  नितिन गडकरी से मुलाकात की
हिमंत विश्व शर्मा ने नितिन गडकरी से मुलाकात की


नयी दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यहां सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य में अहम अवसंरचना परियोजनाओं में तेज़ी लाने के लिए उनसे मदद का आग्रह किया।

असम सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शर्मा ने जिन परियोजनाओं को पूरा करने में गडकरी से मदद का आग्रह किया है, उनमें गोहपुर और नुमालीगढ़ के बीच पानी के नीचे सुरंग, गुवाहाटी रिंग रोड और काज़ीरंगा एलिवेटिड कॉरिडोर और पूर्वोत्तरी राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन का करने की परियोजनाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | असम के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

गडकरी ने शर्मा को आश्वस्त किया है कि उनका मंत्रालय असम में अहम अवसंरचना परियोजनाओं में तेज़ी लाने के लिए सहायता प्रदान करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा ने बाद में ट्विटर पर कहा, “ माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात हमेशा ज्ञानवर्धक होती है। बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैंने उनसे असम में अहम अवसंरचना परियोजनाओं में तेज़ी लाने में मदद का आग्रह किया है जिसमें गोहपुर और नुमालीगढ़ के बीच पानी के नीचे सुरंग, गुवाहाटी रिंग रोड, काज़ीरंगा एलिवेटिड कॉरिडोर और राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन का करने की परियोजनाएं शामिल हैं।”

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, असम के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की










संबंधित समाचार