Asian Games 2023: भारत की झोली में आया पहला मेडल, भारतीय महिला टीम को दस मीटर एयर राइफल में रजत

डीएन ब्यूरो

भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में खाता खोलते हुए रविवार को महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय महिला टीम को दस मीटर एयर राइफल में रजत
भारतीय महिला टीम को दस मीटर एयर राइफल में रजत


हांगझोउ: भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में खाता खोलते हुए रविवार को महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल करके दूसरा स्थान पाया । चीन ने 1896 . 6 अंक के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता ।

यह भी पढ़ें | Asian Games 2023: भारतीय महिला टीम की इस तिकड़ी 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण, जानिये इस रिकार्ड की खास बातें

भारत दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत पदक की भी दौड़ में है चूंकि मेहुली और रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बना ली है । फाइनल आज ही होना है ।

क्वालीफिकेशन दौर में 19 वर्ष की रमिता ने 631 . 9 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मेहुली 630 . 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही ।

यह भी पढ़ें | Asian Games 2023 Shooting: रमिता जिंदल ने किया कमाल, भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में जीते दो पदक

चीन की तीनों निशानेबाज हान जिआयु , हुआंग युटिंग ओर वांग झिलिन फाइनल में पहुंच गई हैं । वहीं दक्षिण कोरिया की ली युंसिओ, मंगोलिनया की जी नंदिनजाया और चीनी ताइपै की चेन चि ने भी फाइनल में प्रवेश किया ।










संबंधित समाचार