अशोक लीलैंड ने पहली तिमाही में कमाया शानदार मुनाफा, जानिये पूरा अपडेट

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2023, 3:17 PM IST
google-preferred

मुंबई: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा।

चेन्नई स्थित वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अशोक लीलैंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पहली तिमाही के लिए राजस्व 8,189 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,223 करोड़ रुपये था।

अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान कारोबार में वृद्धि बरकरार रही।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लागत कम करते हुए बाजार में उत्कृष्ट परिणाम देने में सक्षम रहे। हमने पहली तिमाही में बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखा।’’

Published : 

No related posts found.