Ashok Leyland: अशोक लेलैंड का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 199.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
यह भी पढ़ें |
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में बड़ी उछाल, जानिये कितने करोड़ का हुआ मुनाफा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आमदनी बढ़कर 9,638 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,266 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के अंत तक उसका शुद्ध कर्ज 1,139 करोड़ रुपये पर था।
यह भी पढ़ें |
महिंद्रा एंड महिंद्रा का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 2,348 करोड़ रुपये
आलोच्य तिमाही में घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएचसीवी) की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 29,947 इकाई रही।
हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) की बिक्री सितंबर, 2023 तिमाही में 16,998 इकाई रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,040 इकाई थी।