असदुद्दीन ओवैसी ने जताई उम्मीद चंद्रशेखर राव एक बार फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनेंगे

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव एक बार फिर तेलंगाना की सत्ता में लौटेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 October 2023, 6:16 PM IST
google-preferred

हैदराबाद:  एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव एक बार फिर तेलंगाना की सत्ता में लौटेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा तेलंगाना सहित पांच राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी पहली बार राजस्थान में चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इंशा अल्लाह (ईश्वर की इच्छा से) केसीआर फिर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारी पार्टी के उम्मीदवार जिस भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, वहां सफल होंगे।’’

हैदराबाद से लोकसभा के सदस्य ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पहले ही राजस्थान में तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और जल्द ही तेलंगाना में भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता, विशेष रूप से तेलंगाना में उनके काम और सहज रूप से उपलब्ध रहने के लिए उनकी पार्टी का समर्थन करेगी।

इन आरोपों को खारिज करते हुए कि उनकी पार्टी राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए ‘बी टीम’ की तरह काम करती है, ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम ने 2004 और 2014 के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार का समर्थन किया था।

Published : 
  • 9 October 2023, 6:16 PM IST

Related News

No related posts found.