आचार संहिता खत्म होते ही चली तबादला एक्सप्रेस, 5 उपनिरीक्षकों को एसपी ने किया इधर से उधर
महराजगंज जनपद के आचार संहिता के बाद पुलिस अधीक्षक ने पांच उपनिरीक्षकों, एक निरीक्षक सहित तमाम हेड कांस्टेबिलों का तबादला किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: आचार संहिता समाप्त होने के बाद अभी तबादलों को लेकर चर्चाएं चल ही रही थी कि पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शुक्रवार को पांच उपनिरीक्षकों के तबादले का फरमान जारी कर दिया।
इन उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला
उपनिरीक्षक पंकज पाल चौकी प्रभारी भिटौली को पुलिस लाइन भेजा गया है।
उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार वैश्य थाना चौक को एसपी ने भरोसा जताते हुए चौकी प्रभारी बागापार की कमान सौंपी है।
यह भी पढ़ें |
जनपद के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, जानें 34 पुलिस कर्मियों को कहां की मिली नई कमान, किस पर जताई एसपी ने नाराजगी
उपनिरीक्षक सचिंद्र राठी चौकी प्रभारी बागापार को पनिश्मेंट के रूप में पुलिस लाइन से अटैच किया गया है।
उपनिरीक्षक अरुण कुमार चौधरी थाना ठूठीबारी को शाखा एक्शन प्लान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने महकमे में किया बड़ा फेरबदल, जानें पुलिस लाइन से किसे मिली थाने की कमान
निरीक्षक सजनू यादव अतिरिक्त निरीक्षक भिटौली को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है।
कांस्टेबिलों के तबादले
हेड कांस्टेबिल नसरुद्दीन खान थाना परसामलिक को हेड मुहर्रिर पुलिस यार्ड कोर्ट थाना नौतनवा से अटैच किया गया है।
हेड कांस्टेबिल संजीव कुमार श्रीवास्तव थाना कोतवाली को थाना बृजमनगंज, कृष्ण कुमार सिंह थाना कोतवाली को थाना पुरंदरपुर, जनेश्वर सिंह थाना पुरंदरपुर को थाना फरेंदा, इंद्रप्रकाश सिंह थाना चौक को पुलिस लाइन से अटैच किया गया है।
इसके अलावा कांस्टेबिल पंकज यादव थाना कोठीभार को थाना पनियरा, आशीष यादव थाना कोठीभार को थाना श्यामदेउरवा भेजा गया है।