Arvind Kejriwal ने किया दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान


नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resigation) देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव (Delhi Assembly Election) तक वे सीएम की कुर्सी नहीं संभालेंगे और जनता से पूछने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि उनके इस्तीफे के बाद चुनाव होने तक आम आदमी पार्टी का कोई (Aam Aadmi Party) और नेता दिल्ली का मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद संभालेगा। 

अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही ये भी ऐलान किया कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। वे खुद सिसोदिया के साथ जनता के बीच जाएंगे।

जनता की अदालत में जाने का ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे जनता के बीच जाएंगे औऱ जनता की अदालत उनके मुख्यमंत्री होने या न होने का फैसला करेगी।

ईमानदार या भ्रष्ट?
आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे जनता के बीच जाएंगे। वे जनता से पूछेंगे कि आप मुझे ईमानदार मानते हो भ्रष्ट। जनता के फैसले के बाद ही वे आगे कोई निर्णय करेंगे।

कोई और बनेगा सीएम, होगी बैठक
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव होने तक उनके स्थान पर पार्टी को कोई अन्य नेता मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिये विधायक दल की बैठक की जायेगी। इस बैठक में चुने गये नेता को ही चुनाव होने तक दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जायेगा।

महाराष्ट्र के साथ हो दिल्ली चुनाव
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चुनाव भी महाराष्ट्र चुनाव के साथ नवंबर माह में कराये जाएं। दिल्ली में फरवरी माह में चुनाव होने है। उन्होंने जल्द दिल्ली के चुनाव कराने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल जमानत दी थी। इससे पहले ईडी से जुड़े इसी मामले में केजरीवाल को जमानत मिल चुकी थी। सीबीआई केस में बेल मिलने के बाद शुक्रवार शाम को केजरीवाल लगभग 5 माह बाद तिहाड़ जेल से बाहर आये।  

सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को कुछ शर्तों के आधार पर जमात दी है। कोर्ट का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सीएम दफ्तर नहीं जा सकेंगे। वह फाइलों पर साइन नहीं कर सकते हैं। कोर्ट का कहना है कि अरविंद केजरीवाल गवाहों से संपर्क नहीं कर सकते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत के साथ यह शर्त लगाई कि वह जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे और ट्रायल कोर्ट में उपस्थित रहेंगे। वह इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकेंगे। 










संबंधित समाचार