Entertainment: लॉकडाउन में अरशद ने घटाया वजन, शेयर की फोटो

बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी ने लॉकडाउन के दौरान अपना छह किलो वजन कम कर लिया है।

Updated : 19 May 2020, 7:22 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर अरशद वारसी ने लॉकडाउन के दौरान अपना छह किलो वजन कम कर लिया है।

 

अरशद ने ट्विटर पर वजन कम करने और डायट प्लान के बारे में बताया। अरशद ने लिखा, “एक महीने के लिए बहुत सख्त डाइट पर था। जीरो कार्ब्स, रुक-रुक कर कार्डियो और वेट ट्रेनिंग, 30 दिनों में छह किलोग्राम कम, चार और कम करने योजना। मैंने कार्ब्स लिया और हे भगवान, यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ चीज है। अब मुझे फिट रहने का अन्य जरिया ढूंढ़ना है।

 

अरशद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रवीना टंडन ने भी बताया कि उन्होंने भी इसी नियम का पालन किया, लेकिन वह असफल रहीं। रवीना ने लिखा, “कैसे, मैं भी ऐसी ही कोशिश की। वजन का कांटा डेढ़ किलो के बाद नीचे ही नहीं गयारवीना को अपना फिटनेस रुटीन बताते हुए अरशद , “एक विशेष प्रकार का कार्डियो व्यायाम, बीच में रुक-रुक कर ट्रेडमील पर कीटो और इस पर मैं कोई दौड़ नहीं लगाता हूं। यह मेरा आविष्कार है, आपको एक वीडियो भेजता हूं, कोशिश करें, आपको यह पसंद आएगा”(वार्ता)

Published : 
  • 19 May 2020, 7:22 PM IST

Related News

No related posts found.