एक तरफ मैदान में चल रहा था आईपीएल का मैच औऱ दूसरी लग रहा था सट्टा, तीन गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

कानपुर में आईपीएल की धूम मची हुई है लेकिन इस खेल को सट्टेबाजों ने अपना धंधा बना लिया है। होटल लैंडमार्क से आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 3 सट्टेबाजों को बीसीसीआई की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

होटल से आईपीएल सट्टा लगाने वाले
होटल से आईपीएल सट्टा लगाने वाले


कानपुर: होटल लैंडमार्क से आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 3 सट्टेबाजों को बीसीसीआई की विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। कानपुर में आईपीएल की धूम मची हुई है। लेकिन इस खेल को सट्टेबाजों ने अपना धंधा बना लिया है।

क्या है पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र के लेंडमार्क होटल से आईपीएल में सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि कल ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच था हैरान वाली बात ये है कि मैच का सट्टा बुकी लैंडमार्क होटल से लगा रहे थे, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी ठहरे हुए थे। 

गिरफ्तार सट्टेबाज

बीसीसीआइ विजिलेंस को होटल में सट्टा चलने की सूचना मिली। आनन फानन में क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस के साथ देर रात छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल से दो लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में से मुंबई के ठाणे निवासी रमेश शाह इसके पास से तीन मोबाइल, डायरी व 40 लाख रुपये नगद बरामद किए वहीं साथ पकड़े गए कानपुर देहात के पुखरायां निवासी विकास चौहान से 40 हजार रुपये और दो मोबाइल मिले हैं। वही तीसरा आरोपी चुन्नीगंज निवासी रमेश है।

जानकारी के मुताबिक रमेश ग्रीनपार्क स्टेडियम में मजदूरी का काम करता है। बुकी रमेश शाह को वह पिच की जानकारी देता था। बताया जा रहा है कि शाह का देश के हर स्टेडियम में नेटवर्क है, जहां से उसे पिच के बारे में जानकारी मिल जाती थी। वही 13 मई को भी ग्रीनपार्क में दूसरा मैच है ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो जिसके लिए प्रशाशन पूरी तरह से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार