Philippines Plane Crash: फिलीपींस में सेना का विमान हादसे का शिकार, 85 लोग थे सवार

डीएन ब्यूरो

फिलीपींस से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां सेना का एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 85 लोग सवार थे। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रेसक्यू के पहुंची फिलीपींस एयर फोर्स (फाइल फोटो)
रेसक्यू के पहुंची फिलीपींस एयर फोर्स (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: फिलीपींस से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां सेना का एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 85 लोग सवार थे। अभी तक हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। 

सीएनएन फिलीपींस के एक ट्विट के मुताबिक फिलीपींस  एयर फोर्स का A C130 विमान ब्रिगे में क्रैश हुआ। फिलीपींस एयर फोर्स के चीफ ने बताया कि हादसे के शिकार हुए विमान में सवार लोगों और क्रू मैंबर्स के लिये रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक विमान हादसे के बाद शुरू किये गये रेसक्यू ऑपरेशन से अब तक 15 लोगों को बचा लिया गया है।

बताया जाता है कि यह हादसा वहां के समय के मुताबिक सुबह 11.30 बजे उस वक्त हुआ, जब विमान सुलु के जोलो पोर्ट पर उतरने ही वाला था। 

विमान क्रैश की सूचना के बाद फिलीपींस एयर फोर्स और अन्य एजेंसियां रेसक्यू मौके पर पहुंची। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। 










संबंधित समाचार