यूपी का एक और लाल हुआ शहीद, कानपुर में शोक की लहर, कुछ दिन पहले हुई थी शादी

यूपी के कानपुर में जब शोक की लहर दौड़ गई जब वहां के लोगों को पता चला कि उनका फौजी भाई दुनिया को अलविदा कह गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 June 2024, 3:35 PM IST
google-preferred

कानपुर: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में कानपुर निवासी सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। हमले में दो लोगों की मौत हुई है जिनमें एक कानपुर का लाल भी शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को नक्सलियों ने राशन लेकर जा रहे सीआरपीएफ जवानों के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए। 

हादसे में ट्रक के चालक व सह चालक के रूप में मौजूद शैलेंद्र की मौत हो गई।

कानपुर निवासी शैलेंद्र के शहीद होने की खबर जैसे ही कानपुर में पहुंची तो वहां शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने बताया कि शैलेंद्र की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। 

बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद शैलेंद की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घर की महिलाएं उन्हें संभालने का प्रयास कर रही हैं।

Published : 
  • 24 June 2024, 3:35 PM IST

Advertisement
Advertisement