Coronavirus Update: कोरोना की वजह से भारत में एक और की मौत, जानें ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव केस आर ज्यादा बढ़ गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ी कोरोना से मौत की संख्या
भारत में बढ़ी कोरोना से मौत की संख्या


नई दिल्लीः पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को एक और शख्स की मौत हुई है। गुरुवार सुबह ये संख्या 633 पहुंच गई, मध्य प्रदेश और गोवा में नए मामले सामने आए हैं। जबकि 43 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 15 की जान जा चुकी है। 

कोरोना वायरस की वजह से भारत में 14वीं मौत हो गई है। गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज ने दम तोड़ दिया। श्रीनगर के CD अस्पताल ने इसकी पुष्टि की। भारत में अबतक कोरोना वायरस के 633 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि कोरोना का कहर भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे निपटाने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है। इस दौरान लोगों को अपने ही घर में रहने की अपील की गई है।










संबंधित समाचार