Black Fungus Outbreak: देश में एक और संकट ने दी दस्तक, कई राज्यों में बढ़ा ब्लैक फंगस का प्रकोप

डीएन ब्यूरो

देश अभी कोरोना संकट से जूझ ही रहा है कि इस बीच एक और नया संकट आ गया है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अस्पताल में भर्ती लोग
अस्पताल में भर्ती लोग


नई दिल्लीः कोरोना वायरस के इलाज से ठीक होने के बाद भी लोगों में अब ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ रहा है।

देश के 10 राज्यों में कोरोना मरीजों के लिए ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस नाम की जानलेवा बीमारी ने संकट बढ़ा दिया है। ब्लैक फंगस स्वस्थ हो चुके कोविड संक्रमितों की आंखों की रोशनी छीन रहा है। छत्तीसगढ़ में रायपुर के चार अस्पतालों में 30 से अधिक मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में अब तक चार और नरसिंहपुर में एक मरीज की मौत हो गई है।

वहीं महाराष्ट्र की स्थिति भी इस वक्त बहुत गंभीर है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोप ने बताया कि राज्य में दो हजार से ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। बुधवार को ठाणे में ब्लैक फंगस के चलते दो मरीजों की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर में ब्लैक फंगस के 14 मामले सामने आए। इनमें दो रांची, चार राजस्थान, पांच यूपी और अन्य दिल्ली-एनसीआर के मरीज जयपुर में इलाज कराने के लिए पहुंचे। इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है।

बेंगलुरु में  पिछले दो हफ्तों से यहां पर ब्लैक फंगस के 38 मामले आए हैं। हैदराबाद में ब्लैक फंगस के 60 के करीब मामले मिले हैं। 










संबंधित समाचार