भारतियों का एक और जत्था लौटा स्वदेश, जानिए ऑपरेशन कावेरी के तहत कुल कितने लोग लौटे वापस

हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत 559 नागरिक मंगलवार को स्वदेश लौट आए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2023, 9:08 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत 559 नागरिक मंगलवार को स्वदेश लौट आए।

हिंसाग्रस्त सूडान से 231 भारतीय अहमदाबाद पहुंचे जबकि 328 नागरिकों का एक और जत्था नयी दिल्ली पहुंचा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, '328 और यात्री नयी दिल्ली पहुंच गए हैं। ऑपरेशन कावेरी लगातार आगे बढ़ रहा है और लगभग 3,000 लोग अब तक भारत पहुंच चुके हैं।'

इससे पहले, दिन में 231 लोग अहमदाबाद पहुंचे। जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ' ऑपरेशन कावेरी के तहत एक और उड़ान अहमदाबाद पहुंची। सूडान से 231 और यात्री सुरक्षित घर पहुंच गए।'

Published : 

No related posts found.