अन्ना हजारे 14 फरवरी से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ शुरू करेंगे अनशन, जानिये क्या है पूरा मामला

समाजसेवी अन्ना हजारे ने 14 फरवरी से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी स्टोरी

Updated : 9 February 2022, 7:22 PM IST
google-preferred

मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ 14 फरवरी से अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुपरमार्केट और वाक-इन स्टोर में शराब बेचने की अनुमति देने के बाद उन्होंने 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की घोषणा की है। अन्ना हजारे से सरकार से सुपरमार्केट और वाक-इन स्टोर में शराब बेचने की अनुमति तत्काल वापस लेने की मांग की है। 

अन्ना हजारे ने राज्य सरकार की नई आबकारी नीति वापस नहीं लेने के लिए बुधवार को अन्ना हजारे ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक स्मरण पत्र भी भेजा है। उन्होंने कहा कि मैंने यह पत्र उन्हें शराब नीति पर फिर से विचार करने के लिए लिखा है, अगर वे नहीं मानते हैं तो 14 फरवरी से  मैं अनशन पर बैठूंगा। अन्ना ने यह भी कहा कि मैंने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी पत्र लिखा है, लेकिन उनका भी कोई जवाब नहीं आया है। 

अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पहला पत्र लिखकर तीन फरवरी को आबकारी नीति का विरोध किया था, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सीएम को फिर से याद दिलाने के लिए 'स्मरण पत्र' भेजना पड़ रहा है। 

Published : 
  • 9 February 2022, 7:22 PM IST

Related News

No related posts found.