Bhojpuri Cinema: ‘पकड़उवा बियाह’ में नजर आयेगी अंकुश राजा और अनारा गुप्ता की जोड़ी, ऐसी होगी कहानी

भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और अभिनेत्री अनारा गुप्ता की जोड़ी वेबसीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में नजर आयेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2022, 2:55 PM IST
google-preferred

मुंबई: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और अभिनेत्री अनारा गुप्ता की जोड़ी वेबसीरीज 'पकड़उवा बियाह' में नजर आयेगी। अंकुश राजा और अनारा गुप्ता की जोड़ी भोजपुरी वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में नजर आने वाली हैं, जिसकी शटिंग अयोध्या में जोर शोर से चल रही है।

यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अनारा शादीशुदा महिला के गेटअप में नजर आ रही हैं, उनकी मांग में सिंदूर है और वह गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं। उनके साथ में अंकुश राजा भी नजर आ रहे हैं।

'पकड़उवा बियाह' भोजपुरी की पहली वेब सीरीज है, जिसका निर्माण अभय सिन्हा कर रहे हैं। इसके निर्देशक विकास तिवारी 'विक्की' हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर रिलीज किया जाएगा।

वेब सीरीज 'पकड़उवा बियाह' में अंकुश राजा के साथ रक्षा गुप्ता, अनारा गुप्ता, पूजा तिवारी, रंभा सहनी, विनीत विशाल, वी आई बी बिजेंद्र, विष्णु शंकर बेलु, ओपी कश्यप एवं अविनाश पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। लेखक कुमार देव सिंह, डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा और गौरव कुमार गुड्डू का है। डीओपी बासु हैं। प्रोडक्शन हेड सोनू कुमार हैं। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.