सैफ अली खान की बेटी के साथ नजर आए अनिल कपूर के बेटे,देखिए तस्वीरें…

एक बार फि अभिनेता सैफ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान को अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के साथ स्पॉट किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2017, 5:58 PM IST
google-preferred

मुंबई: पिछले साल राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर एक बार फिर से खबरों में हैं। लेकिन इस बार अच्छे कारणों की वजह से एक्टर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। युवा लवबर्ड्स को बांद्रा में साथ देखा गया। 
बुधवार को जहां सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट देखने के लिए गए थे। वहीं हर्षवर्धन और सारा अली खान को बांद्रा के रेस्टोरेंट में साथ देखा गया। इस बात का सबूत है यह तस्वीर।

दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब दोनों को साथ देखा गया है। इससे पहले भी दोनों को साथ में डिनर डेट पर हाथों में हाथ डाले हुए देखा गया है।

सारा अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में हैं। सारा अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स पर स्पॉट की जाती रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं।

Published : 

No related posts found.