फतेहपुर: यूपी में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की 22 से अनिश्चत कालीन हड़ताल

डीएन संवाददाता

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश का कहना है कि सरकार ने 90 दिनों के भीतर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया था, जिसकी अवधि पूर्ण हो चुकी है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने 22 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार करने के साथ अनिश्चत कालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।



फतेहपुर: दस सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने फिर एक बार राज्यव्यापी आंदोलन पर जाने का ऐलान किया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने 22 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार करने के साथ अनिश्चत कालीन हड़ताल की घोषणा की है। उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने के लिये 90 दिनों का वक्त मांगा था, जिसकी अवधि पूरी हो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष फ़तेहपुर सुनन्दा तिवारी ने बताया कि सरकार ने हमें 90 दिनों के भीतर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया था। जिसकी अवधि 30 सितम्बर से पूर्ण हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से हमें किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। जिसको ध्यान में रखते हुए 22 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में सरकार के विरोध में अनिश्चत कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।










संबंधित समाचार